Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

तेजस्विनी शक्तावत यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल मिलने पर किया सम्मानित

12-04-2023




नीमच। आई आई एस विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार, शिप्रा पथ मानसरोवर,जयपुर में दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक गुप्ता ने की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। बैचलर ऑफ साइंस ज्वेलरी डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी आई आई एस यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में नीमच की छात्रा तेजस्विनी शक्तावत पिता विश्वजीत सिंह शक्तावत एडवोकेट, नीमच को 2022 की परीक्षा में अव्वल रहने का गौरव हासिल करने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। तेजस्विनी की उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के इस आयोजन के दौरान बताया कि हम विद्यार्थियों में कामयाबी का बीज बो सकते है लेकिन निरन्तर मेहनत विद्यार्थी स्वयं को ही करनी पड़ेगी। क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसी कड़ी में तेजस्विनी शक्तावत ने यूनिवर्सिटी टोप कर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता-पिता और शहर के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। ऐसी प्रतिभाएं आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण साबित होती है।