Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

जिला प्रेस क्लब व लायन्स क्लब का निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न

16-04-2023




- 743 मरीजों की हुई जांचें, सभी को बांटी गई निशुल्क दवाईया, 400 से अधिक को मिले मुफ्त में चश्मे  

- चयनित मरीजों की उदयपुर में भी होगी निशुल्क जांच और इलाज


नीमच। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर, के सहयोग से जिला प्रेस क्लब नीमच व लायंस क्लब नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 16 अप्रैल रविवार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक लायन डेन, गोमाबाई मार्ग पर विशाल मेघा निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 743 मरीजों की जांचें कर सभी को निशुल्क दवाईया और 400 से अधिक नजर के मुफ्त में चश्मे बाटे गए। इस शिविर में चयनित मरीजों का अब उदयपुर हॉस्पिटल में निशुल्क जांच और इलाज भी कराया जावेगा।
जिला प्रेस क्लब नीमच के जिला अध्यक्ष राहुल जैन व लायन्स क्लब नीमच के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि शिविर में दन्त रोगों की जांच के साथ आंखों की जांच, ह्रदय रोगियों, शिशु रोगियों, मूत्र रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, कैंसर रोग, किडनी रोग, छाती रोग की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा की गई। इस दौरान मरीजों की ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में चयनित हृदय रोगियों की पेसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में इको व टीएमटी जाचे भी निशुल्क की जाएगी। शिविर के प्रारम्भ होने से पूर्व नीमच जिले के क्षेत्रों से मरीज शिविर का लाभ लेने हेतु बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। जिसके चलते बड़ी संख्या में उक्त शिविर का लाभ मरीजों को मिला।
शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच के पश्चात् 400 से अधिक नजर के चश्मे भी निशुल्क प्रदान किये गए। इस दौरान उदयपुर हेतु चयनित नेत्र रोगियों का पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में रहने -खाने से लेकर इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जावेगा।
वही शिविर में आये दंत रोगियों का भी पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिचर्स सेंटर उदयपुर में निशुल्क उपचार किया जावेगा। इस दौरान मरीजों को हर प्रकार की दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।


कलेक्टर श्री जैन ने आयोजन को सराहा-

कलेक्टर श्री दिनेश जैन जिला प्रेस क्लब व लायंस क्लब के उक्त मेगा चिकित्सा शिविर में पहुंचे और शिविर में आये मरीजों से चर्चा की। इस दौरान उदयपुर हॉस्पिटल से आयी चिकित्सको की टीम से भी मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने कहा की जीवन जीने के साथ-साथ सेवा को भी महत्व दिया जाना चाहिए। रोगी की सेवा शुश्रूषा करना तथा उसे सुख पहुंचाना मानव का नैतिक कर्तव्य है। सामाजिक प्राणी होने के नाते मनुष्य का दूसरों के काम आना उसकी जिम्मेदारी है। जिला प्रेस क्लब की टीम द्वारा रोगी सेवा तथा उसे चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना बहुत बड़ा पुण्य बतलाया।


इस सफल आयोजन में जिला प्रेस क्लब, नीमच से जिलाध्यक्ष राहुल जैन, सचिव नविन पाटीदार, शिविर सयोजक कन्हैया सिंहल, कोर कमिटी से हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा, मनीष बागड़ी, कार्यकारिणी से राजेश भंडारी, विजित महाडिक, गोपाल मेहरा, महेश जैन, आशीष सिहल, सुनील तवर, हरीश पहलाजानी, अर्पित शर्मा आदि व लायंस क्लब, नीमच अध्यक्ष सुनील शर्मा, शिविर प्रभारी श्रीमती विद्या त्रिवेदी, कुलदीप कोर छाबड़ा, गुरुमुख छाबड़ा, रिखब गोपावत, अनिल गोयल, महेन्द्र चौधरी, बाबूलाल गौड़, शैलेन्द्र पोरवाल, विजय मंगल आदि ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर शिविर कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान किया।