Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

मेरिंगो सिम्स हॉस्पिटल की कैंसर सर्जरी की स्पेशालिस्ट टीम शनिवार को नीमच के चोरडिया हॉस्पिटल में

26-05-2023




नीमच - अहमदाबाद के जाने माने कैंसर सर्जन एवं कैंसर सर्जरी की विशेषज्ञ टीम शनिवार दिनांक 27 मई को नीमच के चोरडिया हॉस्पिटल में शाम 04:00 बजे से 6 :00 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे जिसमे मुख्य रूप से  डॉक्टर शिरीष अलुरकर (कैंसर रोग विषेशज्ञ) रक्त केंसर,लिंफोमा,मल्टीपल मायलोमा ,ल्यूकेमिया और ठोस टुमर की कीमोथेरेपी व कैंसर सर्जन डॉ नितिन सिंघल श डॉक्टर सिंघल पेट के कैंसर महिलाओं के कैंसर पेशाब तंत्र के कैंसर फेफड़ो व खाने की नली के कैंसर, बच्चों के कैंसर, मिनिमल इनवेसिव (रोबोटिक) कैंसर सर्जरी हाईपेक (अपेंडिक्स मेसोथेलियल ओरी ,एडवांस, कोलोरेक्टल व पेट के कैंसर) , व डॉक्टर मल्हार पटेल सौम्य और घातक टुमर के लिए रेडिएसन थेरापी सिर कैंसर,गर्दन केंसर ,स्तन केंसर ओंकोलोजी मे आहार पोषण मे विशेष रूचि एवं डॉ अंकित जीतानी (हेमेटोलॉजि, हेमेटोओंकोलोजी एवम बोन मेरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन) सहित अपनी सेवाएं देंगे असुविधा से बचने के लिए पूर्व मे ही रजिस्ट्रेशन करवा लेवे संबंधित बीमारियों को लेकर मरीज अपनी जांच करवा सकते है साथ ही मरीज अपनी पुरानी फाइल साथ में लेकर जरूर आवे