Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

एमपी के बेरोजगार युवाओं की मदद करेगी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना - कलेक्टर

17-06-2023




कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' को लेकर मीडिया से की विस्तृत चर्चा
 
- कंपनियों ने रुचि दिखाई, युवाओं को प्रशिक्षण देंगी 

नीमच।  मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत अभी तक 7924 उद्योगों व प्रतिष्ठानों ने पंजीयन करवाया। इस योजना के लिए निर्धारित पोर्टल पर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवाओं के पंजीयन करवाने की प्रक्रिया शुरू होनी है, लेकिन युवाओं के पंजीयन की लिंक अभी तक नहीं खुल सकी। ऐसे में युवाओं को जल्द इस पोर्टल पर पंजीयन करवाने का मौका मिलेगा। यह फॉर्म भरने के लिए सरकार ने  व्यवस्थित इंतजाम किए हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसका ध्यान खासतौर पर रखा जा रहा है।

इधर नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इस संबंध में एक बैठक कर मीडियाकर्मियों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना के बाद अब उन युवाओं का ख्याल करना शुरू किया है, जो लंबे समय से बेरोजगार हैं या जिन्हें कौशल के अभाव में काम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है, जिसमें उन्हें स्किल्ड बनाकर रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए 18 साल से 29 साल तक के युवा योजना में पात्र होंगे।

सीखो और कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को सॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल और तकनीकी कौशल सिखाने द्वारा उनके आर्थिक स्थिति को सुधारना है। इस योजना के माध्यम से उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाता है जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिलती है।

इसके साथ ही, इस योजना से उन्हें अपने व्यक्तिगत विकास के लिए भी समर्थन मिलता है। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए आर्थिक विकास की पहल है जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए उचित तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा।
 
इस दौरान नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत श्री गुरु प्रसाद, महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज, जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय सहित जिला प्रेस क्लब नीमच जिलाध्यक्ष राहुल जैन, श्याम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे। 


योजना के लिए जरूरी पात्रता

- आवेदक युवा और युवती मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

- इस योजना के प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवा की आयु 18 से 29 वर्ष है।

- आवेदनकर्ता युवा कक्षा 5वीं से 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।


 
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज - 

- निवासी प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी



योजना में आवेदन के लिए जरूरी बातें -

- MMSKY पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबस पहले पोर्टल पर जाकर 'अभ्यर्थी पंजीयन' पर क्लिक करें.
- आवश्यक निर्देश और पात्रता से सबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
- अगर आप पात्र अभ्यर्थी हैं, तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें.
- आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगे, जिसे एंटर करें.
- आपकी आईडी की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी.
- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको SMS के जरिए यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा.
- इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं.
- इसके बाद अपनी एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन एंटर करें और सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें.
- आपकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार स्क्रीन पर कोर्स शो होंगे. इनमें से आप कोई भी कोर्स चुन सकते हैं.
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार हैं, वह स्थान चुन सकता है.