नीमच। जिला प्रेस क्लब नीमच (रजि.) द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2023 रविवार को गगरानी धर्मशाला डिकेन में जिले के पत्रकार साथियों को मार्गदर्शन देकर उनका ज्ञान वर्धन एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिये पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में "समय के साथ बदलती पत्रकारिता और गिरते सिद्धांत" विषय पर शिवकुमार विवेक भैया भोपाल (प्रोफ़ेसर माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय) एवं रघुवीर तिवारी जी भोपाल (संपादक- दैनिक प्रदेश टुडे) पत्रकारों को मार्गदर्शन देकर पत्रकारिता के मूल्यों को प्रतिपादित करेंगे। दूसरे सत्र में *"बेहतर पत्रकारिता के नये आयाम (इलेक्ट्रानिक मीडिया) विषय को लेकर इंदौर के दैनिक दोपहर के सम्पादक नवनीत जी शुक्ला एवं राकेश जी मेहता इंदौर सीटी केवल हेड (एम.पी. सी. जी) पत्रकारों को मार्गदर्शन देंगे। पत्रकार कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न होगी। जिसमें पहला सत्र सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा।
कार्यशाला के पहले सत्र का शुभारम्भ कलेक्टर श्री दिनेश जैन व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद के मुख्य अतिथ्य तथा राहुल जैन जिला प्रेस क्लब की अध्यक्षता में होगा। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि काबिना मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा एवं अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण जी गगरानी करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुवे जिला प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष राहुल जैन ने जिले भर के पत्रकारों से कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह करते हुवे बताया की इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।