नीमच। जिला प्रेस क्लब रजिस्टर्ड एवं केयर वेल हॉस्पिटल नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 10 सितंबर 2023 को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन राधा कृष्ण सामुदायिक भवन में गायत्री मंदिर के पास किया जा रहा है जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर एवं फेफड़ों की स्परोमीटर मशीन द्वारा निशुल्क जांच की जावेगी।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन व केयर वेल हॉस्पिटल के शरद जैन, राहुल मित्तल ने बताया कि शिविर में डॉक्टर रविंद्र पाटीदार (डायबिटीज, थाइराईड, बीपी , सांस छाती रोग विशेषज्ञ) डॉ आशीष कुमार (जनरल फिजिशियन), डॉ जय बावने (चर्म , यौन, कुष्ठ , बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉ बी एल बोरीवाल (पथरी, पाइल्स फीशर, प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ ) , डॉ दीपक शर्मा (जोड़ों का दर्द, ऑपरेशन के बाद की थेरेपी) चिकित्सा परामर्श देंगे।