नीमच। ग्लोबल स्कॉलर्स फाउडेशन महाराष्ट्र द्वारा भारतीय रत्न पुरूस्कार गत दिनो महाराष्ट्र के पुणे मे आयोजित किया गया, जिसमे देश भर के कही राज्यो से कही व्यक्तियो ,संघठनो, उद्योगपतियों ,कलाकारो , समाज सेवीयो का उनके समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उनको भारतीय रत्न एंव राज्य भूषण पुरूस्कारो से नवाजा गया इस! आयोजन से महीनो पहले ग्लोबल स्कॉलर्स संस्था द्वारा चयनीय वरीष्ठ जजो की चयन कमेठी बनाकर उनके समक्ष देश भर से पुरस्कार के लिए आये नामो की लिस्ट भेजी गयी जिसमे से चयन कमेटी ने वर्ष 2023 हेतु भारतीय रत्न पुरस्कार के लिए नामो को अंतिम रूप देते हुवे। नीमच के युवा चित्रकार राहुल कुमार लोहार नाम भी 2023 मध्यप्रदेश कला भूषण पुरस्कार हेतु तय किया गया। एवं महाराष्ट्र के पुणे में स्थित होटल साया जी मे चित्रकार राहुल लोहार को मध्यप्रदेश कला भूषण का प्रमाण पत्र प्रदान करके के समानित किया गया।
पुरस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ विशिष्ट मुख्य अतिथि पद्मश्री गिरीश वाय. प्रभुने की विशेष उपस्थिती में आरभं हुआ। यह पुरूस्कार दो श्रेणीयो में दिया गया, एक भारतीय रत्न पूरूस्कार एंव एक राज्य विशेष भूषण पुरूस्कार शामिल है।
अतः नीमच के अन्तगर्त आने वाले छोटे से गॉव कुंचड़ोद के युवा चित्रकार राहुल कुमार लोहार को यह मध्य प्रदेश कला भूषण पुरूस्कार उनकी उत्कृष्ट चित्रकारी के लिये पदमश्री गिरीश वाय. प्रभुने जी द्वारा किया गया।
गोरतलब है कि चित्रकार राहुल लोहार ने गत वर्ष पहले अपना एवं अपने गृह जिले नीमच का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज करवाया था अपनी कला से एवं उन्होंने अपनी कला से एक अनोखा ओर कलात्मक कोराना मास्क बनाकर विश्व मे नाम दर्ज करवाया था। साथ ही राहुल अपनी कला को विदेश जर्मनी में दिखा चुके है।