Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में पहुंचे 350 से अधिक मरीज

10-09-2023




विशेषज्ञों ने दिया परामर्श, विधायक ने भी कराई जांच 


नीमच। गायत्री मंदिर के करीब स्थित राधा कृष्ण सामुदायिक भवन में रविवार को जिला प्रेस क्लब और केयर वेल हॉस्पिटल नीमच के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न हुवा। इस दौरान 364 मरीजों ने पंजीयन करवा कर अपनी जांच करवाई। आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और फेफड़ों की स्परोमीटर मशीन से निशुल्क जांच की गई। वहीं शिविर में डायबिटीज, थायराइड, बीपी सांस छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र पाटीदार, जनरल फिजिशियन डॉ आशीष कुमार, चर्म, यौन, कुष्ठ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ बावने, पथरी, पाइल्स फीशर, प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल बोरीवाल के साथ ही जोड़ों का दर्द, ऑपरेशन के बाद की थेरेपी विशेषज्ञ डॉ दीपक शर्मा ने परामर्श दिया।  रविवार को महिला बस्ती ग्रह पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उनके समय रहते पहचान कर इलाज करवाना है। विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच का उपचार दिया गया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा भी पहुंची और उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया और स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। वहीं अवसर पर महिला बस्ती ग्रह परिसर में पौधारोपण भी किया गया। 
 शिविर में पहुंचे 364 मरीज का अलग-अलग डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गई। आयोजन की जानकारी देते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि  गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच की जा रही है साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। शिविर का उद्देश्य उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उनके समय रहते पहचान कर इलाज करवाना है।
 

गौरतलब है कि जिला प्रेस क्लब नीमच द्वारा पूर्व में भी लगातार कई चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविर के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है।

शिविर आयोजक शरद जैन ने बताया कि रविवार को आयोजित शिविर का आयोजन केयरवेल हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया इसमें बीपी, शुगर, थायराइड, सांस की बीमारी, स्किन प्रॉब्लम, लेबोरेटरी जांच घुटनों में दर्द आदि कई प्रकार की जांच की गई।  

इस शिविर में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, शिविर आयोजक  राहुल मित्तल ,राजेश पोरवाल, सौम्य बर्दिया प्रकाश मंडवारिया, अशोक मोदी ,सुरेश सोडाणी, विजित महाडिक, सुरेश सन्नाटा, हेमेंद्र चिंटू शर्मा, राजेश भंडारी, मनीष बागड़ी, महेश जैन, सुनील तंवर, नितिन सक्सेना, हरीश पहलाजानी, कन्हैया सिंहल, मनासा के कैलाश मंत्री, विजय पवार, मुन्ना भैया बैरागी, राकेश सोन, राजेश लक्षकार, आदि मौजूद रहे।