Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

स्कूली छात्र-छात्राओं ने मशाल जलाकर भगवान श्री राम की सुंदर आकृति बनाई

20-01-2024




राम मय हुआ संपूर्ण नीमच जिला, हेल्पिंग हेंड्स ग्रुप ने भी की सहभागिता 

 
नीमच। नगर के भारत माता चौराहे पर अयोध्या मे भगवान श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में एडीएम सुश्री नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद,  एसडीम डॉ ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल व हेल्पिंग हेंड्स ग्रुप सदस्यों की उपस्थिति में भारत माता की प्रतिमा एवं श्री राम के चित्र पर पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर भगवान श्री राम की आरती की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित उत्कृष्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मशाल जलाकर मशाल के माध्यम से जय श्री राम जी की आकृति बनाई मशाल जलाकर बनाई गई भगवान श्री राम की आकृति को ड्रोन के माध्यम से स्क्रीन पर उपस्थित जनों को दिखाया गया।
 इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाग लिया । प्रदेश के साथ ही संपूर्ण जिला भी राम में हो गया है जगह-जगह राम राम धुन बज रही है पूरे शहर को दीपोत्सव की तरह आकर्षक रोशनी और दीपों से सजाया गया है।