नीमच। नीमच में दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शाम को पंडित अटल बिहारी वाजपेई टाउन हाल में मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर 2023 के उपलक्ष में समारोह आयोजित कियाl जिसमे स्कूल के बच्चो के द्वारा राष्ट्रीय हित में प्रस्तुती दी गई। लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व आयोजित आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,आम नागरिकों, पत्रकार गणों, अधिकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, और स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी उयस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के दौरान गत दिनों जिले में आयोजित रक्तदान महाअभियान एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग करने वाले दान दाताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के रूप में हैल्पिंग हेंड्स सामाजिक संस्था के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह जी परिहार ,जावद विधायक ओमप्रकाश जी सकलेचा जी एवं नीमच जिला कलेक्टर श्री दिनेश जी जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह व रक्तदान महाअभियान में हैल्पिंग हेंड्स सामाजिक संस्था को समाज हित में अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है l इस मौके पर जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एस.डी.एम. महोदया, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।