Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर एवं इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नीमच में किडनी ट्रांसप्लांट पर डॉक्टर्स की कांफ्रेंस आयोजित

09-03-2024




- डॉक्टर्स की कांफ्रेंस में किडनी ट्रांसप्लांटेशन, गुर्दा रोग एवं मेडिकल पहलुओं पर चर्चा

- 80 से अधिक डॉक्टर्स रहे उपस्थित


नीमच। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर एवं  इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, नीमच द्वारा आज डॉक्टर्स की कांफ्रेंस  होटल वृन्दावन ग्रीन में आयोजित की गई। कांफ्रेंस में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के डॉ राजेश कुमार गरसा, एडिशनल डायरेक्टर, नेफ्रोलाॅजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन एवं डॉ. संदीप गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी एवं यूरोलोजी ने किडनी ट्रांसप्लांटेशन में मेडिकल एवं सर्जिकल पहलुओं पर चर्चा की। कांफ्रेंस में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, नीमच चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन एवं सचिव डॉ मनिष चमडिया सहित 80 से अधिक डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

डॉ. संदीप गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी एवं यूरोलोजी ने किडनी ट्रांसप्लांटेशन में सर्जिकल पहलुओं जैसे  किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में किस तरह से लेप्रोस्कोपिक तकनीक काम में ली जाती है, सर्जरी में किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, थिएटर में क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिए, मरीज को इन्फेक्शन से बचाने के लिए किस प्रकार के इंटरनेशनल प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए इत्यादि विषयो पर चर्चा की।

डॉ राजेश कुमार गरसा, एडिशनल डायरेक्टर, नेफ्रोलाॅजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन ने बताया की किडनी ट्रांसप्लांट जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करता है क्योंकि अब मरीज डायलिसिस से बंधे नहीं हैं। मरीजों को जल्द काम पर लौटने, अधिक स्वतंत्र रूप से यात्रा करने और आहार व तरल पदार्थ का प्रतिबंध न्यूनतम रहता है जिससे वे एक बेहतर जीवन व्यतीत कर पाते है। इसके अलावा अधिकांश मरीजो को ट्रांसप्लांट के बाद अधिक ऊर्जा महसूस होती है।  डॉ. गरसा ने ब्लड ग्रुप के मैच ना होने पर भी अत्याधुनिक तकनीक से  ट्रांसप्लांट सम्भव है‌ की बात कही।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर को जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल ने बताया की राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम हमारे यहाँ अपनी सेवाएं दे रही है जिनको 1000 से अधिक रीनल ट्रांसप्लांट का अनुभव है। उन्होंने कहा की फोर्टिस जयपुर में नवीनतम तकनीक द्वारा जटिल किडनी ट्रांसप्लांट, स्वैप ट्रांसप्लांट, ट्यूबलेस ट्रांसप्लांट, स्टंटलेस ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक रीनल ट्रांसप्लांट की सेवाएं अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा दी जा रही है।

कांफ्रेंस में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, नीमच चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन एवं सचिव डॉ मनिष चमडिया ने सभी डॉक्टर्स एवं फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर के जोनल डायरेक्टर को बुके देकर सम्मान कर  सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा एसोसिएशन अध्यक्ष  एवं सचिव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।