Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान , भगोरिया में जमकर थिरके आदिवासी कलाकार

12-03-2024




इंदौर। वुमंस प्रेस क्लब म. प्र. द्वारा  नेशनल टॉक शो,एवं मीडिया शक्ति अवार्ड  समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को मीडिया शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया।  जिसमें इस साल भी  पत्रकारिता के माध्यम से समाज में जनचेतना जाग्रत करने वाली  प्रदेश की चुनिंदा महिला पत्रकारों एवं समाज मे अहम भूमिका निभाने वाली  सामाजिक कार्यकर्ताओं को शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  शमशेर सिंह वरिष्ठ टी वी पत्रकार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपी नेमा, पंडित योगेंद्र महंत अध्यक्ष विश्व ब्राम्हण महासंघ, प्रतीक्षा नय्यर, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल मौजूद रहे।

वुमेंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय  एवं सचिव ऋतु साहू ने बताया कि इस आयोजन को और बेहतर  बनाने के लिए   इस बार मीडिया के क्षेत्र में सालों से कार्य कर रहे शहर के फोटो जर्नलिस्ट को मीडिया के क्षेत्र में अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से विशेष योगदान के लिए मीडिया अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है, वही अपनी संस्कृति अपनी धरोहर के तहत पिछले दो सालों से  लोक सांस्कृतिक पर्व भगोरिया उत्सव का आयोजन भी इस समारोह में किया जाता जा रहा है,जिसमे आदिवासी संस्कृति  और कला से सभी रूबरू हो सके  झाबुआ के कलाकारों द्वारा भगोरिया उत्सव की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया गया।साथ ही  फूलों की होली का भी  आयोजन किया गया ।

प्रदेश की इन प्रतिभाओं का हुवा सम्मान
सुश्री शीला रजक, फाउंडर, रेप्युटेशन क्राफ्टर्स इंदौर, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, पोस्ट मास्टर जर्नल, इंदौर, सुश्री रोशनी वर्धमान, संयुक्त कलेक्टर, इंदौर, श्रीमती अपूर्वा किलेदार, ACP इंदौर, सुश्री सुप्रिया चौधरी, थाना प्रभारी यातायात पूर्व, इंदौर, सुश्री रूपल हर्षवर्धन, बैंक शाखा प्रमुख, इंदौर, श्रीमती शांति परमार, सामाजिक कार्यकर्ता, झाबुआ, सीए अवनी दवे, डायरेक्टर, कम्प्फीडर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स इंदौर, सुश्री भाग्यश्री खरखड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, सुश्री वृंदा प्रधान अजमेरा, ऐंकर, उद्घोषिका भोपाल, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, शासकीय चिकित्सक, इंदौर, सुश्री मुस्कान वलवानी, शिक्षाविद् इंदौर, डॉ श्रद्धा जगताप, सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, सुश्री प्रतिभा मित्तल, सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, सुश्री अभिव्यक्ति दीक्षित, समाजसेवी भोपाल सुश्री रेखा सुराणा, सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, सुश्री प्रियंका उपाध्याय, सह. प्रबंधक, सीआरएम इंदौर, सुश्री अनुजा तिवारी, सह. प्रबंधक, सीआरएम इंदौर, श्रीमती पुष्पा चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता, झाबुआ, सुश्री शीतल अहिरवार, सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, श्रीमती भारती सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, झाबुआ, सुश्री स्नेहा गेहलोद, गायिका उज्जैन, सुश्री प्रीति अरोरा, मेकअप आर्टिस्ट भोपाल, डॉ भावना श्रीवास, सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल।