नीमच। प्रत्येक वर्ष अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत समेत दुनिया भर के देशो में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस 8 मार्च को मनाने की एक खास वजह है, अमेरिका में कामकाजी महिलाओं ने 8 मार्च को अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करते हुए मार्च निकाला था। जिसके बाद सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन महिला दिवस मनाने का ऐलान किया।
इसी कड़ी में, सी०टी०सी० नीमच केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं प्रसन्नचित ध्यान से जुड़ी नीमच शहर की महिलाओं द्वारा, सी०टी०सी० नीमच के प्रांगण में 114वाँ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 12/03/2024 तथा 17/03/2024 को मनाया गया। दिनांक 17/03/2024 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सी०आर०पी०एफ० सी०टी०सी० कीश्रीमती रजनी दत्ता, पत्नी श्री संदीप दत्ता, आई०जी०/ प्राचार्य सी०टी०सी० नीमच, श्रीमती दीपालीहार्टफुलनेस मेडिटेशन टीचर, श्रीमती मंजू यादव पत्नी कमांडेण्ट सी०टी०सी०, श्रीमती रितु जैन, पत्नी सी०एम०ओ०, सी०एच० नीमच, हार्टफुलनेस मेडिटेशन से जुड़ी नीमच शहर की गणमान्य महिलायें, श्रीमती चारूलता चौबे, सिस्टर जया, स्वाती चोपडा, शबनम खान, सूरज देवी गटटानी, प्रियंका कविश्वर, तथा श्रीमती मीना दत्ता, एंव सभी सीनियर लेडी वाईफ ने इस अवसर पर सी०टी०सी०, नीमच में आयोजित हार्टफुलनेस मेडिटेशन, खेल तथा रात्रि भोजन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। श्रीमती रजनी दत्ता ने अपने सम्बोधन में बताया कि सभी महिलाए सदैव नारी सशक्तिकरण हेतु अपनी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता के लिए हार्टफुलनेस मेडिटेशन को करते हुए, अपने घर एवं अपने आसपास के क्षेत्र में महिलाओं का सहयोग करती रहेगी तथा सभी महिलाओं के आत्मबल को सुदृड करने में रचनात्मक भूमिका निभायेंगे ।