नीमच। लोकतंत्र के महापर्व के तहत नीमच जिले में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदाता भी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस कड़ी में बाबजी नेटवर्क के एमडी मुस्तफा हुसैन ने भी ह्युमन राईटस एक्टिविटिज व समाजसेविका फातेमा नजमी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। साथ ही जिले के मतदाताओं से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।