नीमच। 10 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रंगरुट प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में बिग्रेडियर अनमोल सूद वी०एस०एम० (पुलिस उपमहानिरीक्षक / प्राचार्य) के मार्गदर्शन में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमे इस संस्थान के श्री छोटन ठाकुर (कमाण्डेन्ट), श्री जितेन्द्र कुमार यादव (सहा०कमा०), श्री रामगोपाल (सहा०कमा०), तथा समस्त अधिनस्थ अधिकारीगण, स्टॉफ, नवआरक्षी एवं उनके के परिवार के सदस्यों सहित कुल 1500 कार्मिको से ज्यादा लोगों ने भाग लिया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए गए जिसका सभी ने लाभ उठाया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य महोदय ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव को अपने जीवन को तनाव से मुक्त व शरीर को पूर्णतः स्वस्थ रखने हेतु नियमित योग करते रहना चाहिए। वर्तमान के वातावरण तथा खान-पान को देखते हुए योग करना हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। इसलिए सभी दिनचर्या में योग करते रहें। साथ ही साथ उन्होंने सभी को योग के महत्व के बारे में जागरुक तथा उत्साहित किया।