नीमच। सावन का महीने में बारिश की हर बूँद से उत्पन्न मधुर संगीत प्रत्येक व्यक्ति के मन को प्रफुल्लित कर देता है। सावन के महीने कों ही भगवान शंकर का महीना माना जाता है इसी महीने में भोलेनाथ शंकर-पार्वती का ब्याह हुआ था तथा वह अपने सुसराल गये थे वहा उनका स्वागत जलाभिषेक से किया गया था ।
सावन के स्वागत हेतु सी.टी.सी. के मैस क्लब में 02/08 तथा 03/08 / 2024 को सी.आर.पी.एफ के नीमच में स्थित सभी संस्थानों की महिलाओं के बीच हैप्पी सावन के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमती रजंनी दत्ता पत्नी श्री संदीप दत्ता पुलिस महानिरीक्षक / प्राचार्य के दिशा निर्देशन में श्रीमति मंजू यादव पत्नी श्री वेद प्रकाश यादव कमांडेण्ट एंव डॉ वन्दना भटनागर पत्नी श्री आशीष भटनागर उप. प्राचार्य (प्रशि/स्था.) सी.टी.सी द्वारा किया गया जिसमें ज्वेलरी बनाना, सलाद बनाना, मेहंदी, सिलाई तथा दिनांक 04/08/2024 को भी पासिंग ऑफ दी पार्सल, बेस्ट परिधान, मटकी रेस आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गई तथा इन सभी प्रतियोगिताओ की रनर तथा विनर को श्रीमती रजंनी दत्ता पत्नी श्री संदीप दत्ता पुलिस महानिरीक्षक / प्राचार्य द्वारा पुरूस्कृत करने के बाद महिलाओं के साथ संवाद के दौरान भोजन का आयोजन किया गया इस दौरान सभी महिलाओं द्वारा आकर्षण का केन्द्र वहा पर डाले गये झूलों पर झूल कर कार्यक्रम का आन्नद लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सी.टी.सी. परिवार के अतिरिक्त श्रीमती सुरजीत कौर पत्नी श्री रामकृष्ण पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज नीमच की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम में नीमच स्टेशन के विभिन्न संस्थानो की समस्त अधिकारी, एंव सी.आर.पी.एफ के कार्मिको की महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।