Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

बॉबी का करियर संवारने फिल्म बनाएंगे सलमान

24-05-2018




 
-देओल्स फैमिली के साथ काफी पुराना नाता 
 
मुंबई । दबंग सलमान खान ने कई लोगों का करियर बनाने और संवारने में मदद की है। इस बार वह देओल्स फैमिली के ऊपर मेहरबान होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल का करियर संवारने के लिए वह बड़ा कदम उठाने वाले हैं। रेस-3 के लिए मिल रही पॉजिटिव फीडबैक के बाद सलमान ने यह कदम उठाया है। सलमान का देओल्स फैमिली के साथ काफी पुराना नाता है। धर्मेंद्र ने हमेशा से सलमान को अपने बेटे जैसे प्यार दिया है। सलमान खान धर्मेंद्र का बहुत सम्मान भी करते हैं। देओल्स फैमिली के लाडले बॉबी देओल सलमान के अच्छे दोस्त भी हैं और देखा जाए तो इस समय बॉबी के करियर की गाड़ी बस किसी तरह से चल रही है। बस इन्हीं सब कारणों को देखते हुए सलमान खान बॉबी को अपने अपकमिंग फिल्म में साइन करने का मन बना रहे हैं। ख़बर है कि सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 का काम खत्म करने के बाद एक फिल्म प्रोड्यूस करेंगे जिसमें बॉबी देओल सोलो लीड रोल में नजर आएंगे।  सलमान की यह फिल्म मसाला एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें बॉबी के हंसते-हंसाते हुए और मारपीट करते हुए नजर आएंगे। वैसे देखा जाए तो सलमान खान ने अपनी बॉबी से अपनी दोस्ती निभाने का कार्य अपनी अपकमिंग 'रेस 3' से शुरुआत कर दी है।  रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी रही यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉबी देओल एक अहम रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। वहीं लंबे समय के बाद रे-3 में बॉबी के एक्शन को फैंस पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद सलमान ने बॉबी की रिक्वेस्ट मान ली है। बता दें कि सलमान और देओल्स फैमिली का नाता हमेशा बरकार रहेगा। अपकमिंग फिल्म'यमला पगला दीवाना' में सलमान खान एक गाने में डांस करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में धर्मेन्द्र,सनी देओल और बॉबी देओल अहम रोल में है। बता दें कि रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म 'रेस3' के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्‍त प्रतिक्रिया मिल रही है है। फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म दमदार एक्‍शन और स्‍टंट से भरी हुई है।