Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

फाइनल में रैना बना सकते हैं एक नया रिकार्ड

24-05-2018




 
मुम्बई । चेन्नई सुपरकिंग्स की आरे से खेल रहे क्रिकेटर सुरेश रैना के लिए आईपीएल का यह सत्र बेहद सफल रहा है। सातवीं बार फाइनल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। रैना अब तक आईपीएल में 4,953 रन बना चुके हैं, ऐसे में अगर वह खिताबी मुकाबले में 47 रन बन लें तो इस टूर्नामेंट में पांच हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। रैना ने अब तक कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। रैना के नाम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड है। 
रैना ने अब तक प्लेऑफ के 18 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50.46 की औसत और 169.07 के स्ट्राइक रेट से 658 रन बनाए हैं। 
वहीं इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्लेऑफ में 400 से ज्यादा रन नहीं बना सका था।
धोनी के नाम 18 प्लेऑफ मुकाबलों में 44.11 की औसत और 139.79 की स्ट्राइक रेट से 406 रन हैं। 
पांच सीजन में शीर्ष-5 बल्लेबाज रहे रैना, तीन बार ही शीर्ष-10 से बाहर हुए।