Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

विराट हॉट लेकिन करीना को तो नवाब ही पसंद

25-05-2018




बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने विंदास अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं। हाल ही में करीना कपूर 'क्रिकेट फाइनल पार्टी तो बनती है' के सेट पर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन करने पहुंचीं, तो यहां पर कुछ सवाल जवाब हो गए। इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि वो कौन-से क्रिकेटर को सबसे फिट मानती हैं? इसके जवाब में करीना ने विराट कोहली का नाम भी लिया, ताकि अनुष्का शर्मा भी खुश हो जाएं। बकौल करीना 'मुझे विराट कोहली पसंद हैं क्योंकि वो फिट हैं और मुझे हॉट लगते हैं।' विराट की तारीफ करते हुए शायद करीना को अपने नवाब साहब भी याद आ गए सो उन्होंने कहना जारी रखा और कहा कि यह अलग बात है कि मुझे मेरे नवाब ज्यादा पसंद हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे तो केन विलियम्सन भी पसंद हैं, वे भी बहुत हॉट हैं। यहां करीना ने क्रिकेट के बारे में भी वो बातें कहीं जो लोग सुनना पसंद करते हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि उन्हें पुराने जमाने वाला क्रिकेट पसंद है क्योंकि तब इसे जेंटलमैन गेम कहा जाता था। इस प्रकार कहा जा रहा है कि करीना को आज वाला क्रिकेट पसंद नहीं है, जिसमें बोलियां लगती हैं और चौके-छक्कों के साथ पैसों की बरसात होती है। इस तरह करीना को लगता है आज वाला क्रिकेट खेल से ज्यादा जंग का मैदान बन चुका है। बहरहाल करीना तो यहां अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन करने पहुंचीं थीं अत: यह फल्म 1 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है और रेहा कपूर व एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। इसमें सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया और सुमित व्यास महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसी के साथ खास बात यह है कि तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर की रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है। अब देखना यह होगा कि बॉक्स आफिस पर इसे कितना रिस्पॉंस मिलता है।