Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

25 मई को रिलीज होगी जॉन की अटकी पड़ी परमाणु

15-05-2018




पोखरण परमाणु परीक्षण पर बन रही जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर परमाणु तमाम मुसीबतों से जूझने के बाद अब रिलीज को तैयार है। इस फिल्म के लिए प्रचार की पूरी प्रक्रिया दोहराई गई क्योंकि निर्माताओं के बीच हुए झगड़े के कारण यह अटक गई थी।

निर्माताओं में झगड़ा इस कदर बढ़ा कि इसकी प्रचार सामग्री तक वापस ले ली गई थी। यूट्यूब से इसका ट्रेलर भी गायब हो गया था। इसका नया टीजर काफी प्रभावी बना है। इसे देखकर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती है। बोमन ईरानी की आवाज में टीजर में यह कहानी सुनाई जा रही है। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार के दौरान भारत में किस तरह तरह परमाणु परीक्षण की कहानी लिखी गई थी, इसकी भूमिका टीजर में साफ होती है। जॉन को डेशिंग लुक में यहां देखा जा सकता है।

पिछले साल जुलाई में निर्माताओं ने इस फिल्म में डायना पेंटी का लुक जारी करके प्रचार की शुरूआत की थी। इस फिल्म को जॉन अब्राहम और Kriarj एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे थे। झगड़ा भी इन दोनों में शुरू हुआ।

इसके डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं, जो पॉलिटिकल कॉमेडी फ़िल्म तेरे बिन लादेन बना चुके हैं। परमाणु 8 दिसंबर को रिलीज़ की जानी थी, फिर इसकी तारीख दो बार बदली। अब यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।

इसकी पटकथा साइविन क्वेडरस और संयुक्ता चावला शेख ने लिखी है। फ़िल्म में जॉन का रोल क्या होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। जॉन इससे पहले पॉलिटिकल थ्रिलर फ़िल्म मद्रास कैफ़े बना चुके हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का साजिश से प्रेरित फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में जॉन ने इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी का किरदार निभाया था।