Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

रणवीर न केवल अच्छे इंसान हैं, बल्कि दिल भी बड़ा है

26-05-2018




- दीपिका पादुकोण ने की जमकर तारीफ

मुंबई। बॉलिवुड की शान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज तक दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया के सामने कुछ भी खुलकर बोलने से बचते आए हैं, मगर दोनों के बीच का प्यार और केमिस्ट्री, सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देता है। ऐसे कहते है न दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है, कुछ ऐसा ही हाल में दीपिका के साथ भी हुआ। दरअसल हालिया एक इंटरव्यू में रणवीर के बारे में पूछने पर दीपिका को कहते सुना गया कि रणवीर एक एनर्जी से भरपूर इंसान होने के अलावा भी बहुत कुछ हैं। दीपिका ने कहा, रणवीर न केवल एक अच्छे इंसान हैं, बल्कि उनका काफी बड़ा दिल है। खास बात है कि दीपिका के मुताबिक, रणवीर किसी के सामने रोने से भी नहीं डरते क्योंकि वह बेहद इमोशनल और सेंसिटिव इंसान हैं, और उनकी इसी बात से दीपिका को काफी प्यार है। रणवीर की यही खूबी दीपिका की मानें तो उन्हें असल मायनों में मैन बनाती है! चलिए दीपिका आपकी इस बात से तो हर कोई सहमत होगा कि रणवीर में सिर्फ गजब की एनर्जी ही नहीं और भी बहुत कुछ है जो उनसे प्यार करने के लिए किसी को भी मजबूर कर देती है! दीपिका की मानें तो वह यह सुनकर अब पक चुकी हैं कि लोगों को रणवीर की गजब की एनर्जी से बेहद प्यार है। जबकि उनमें इसके अलावा भी बहुत कुछ है।