Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

खेल संघों की मान्यता नवीनीकरण हेतु आवेदन 30 जून तक

26-05-2018




 
भोपाल। राज्य स्तरीय खेल संघ के रूप मे मान्यता प्राप्त करने एवं पूर्व से प्राप्त मान्यता के नवीनीकरण हेतु आवेदन 30 जून तक खेल संचालनालय अथवा जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय मे जमा करें। आवेदन के साथ संघ के वर्ष 2017-18 का अधिकृत चाटर्ड एकांउटेंट द्वारा लेखा विवरण व बैलेन्स आयकर रिटर्न वर्ष में आयोजित संघ की बैठक का कार्यवाही विवरण, वर्तमान निर्वाचित पदाधिकारी के नाम, पद व पता, कार्यकाल अवधि, संबंधित राष्ट्रीय महासंघ से संबद्धता प्रमाण पत्र, वर्षवार आयोजित गतिविधियों से संबंधित सचिव का प्रतिवेदन, प्रतियोगिता का पूर्ण विवरण जैसे स्थान, अवधि, खिलाड़ियों की संख्या, परिणाम आय, व्यय, पत्रक न्यूज पेपर कटिंग्स, फोटोग्राफ्स, रजिस्ट्रार फार्म एवं सोसायटी के एक्ट 1973 की जानकारी प्रस्तुत करें।