Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

सोनाक्षी का लक्ष्य है दायरों से बढ़कर सर्वश्रेष्ठ देना

26-05-2018




 
-अभिनेत्री ने कहा- सफलता का कोई शार्टकट नहीं
मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि "मेरा लक्ष्य लगातार अपने दायरों से बढ़कर हर रोज अपना सर्वश्रेष्ठ देने की दिशा में आगे बढ़ना है। मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया, लेकिन, अब मैं केवल बेहतर और बेहतर करना चाहती हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपने दायरों से बढ़कर काम करना चाहती हूं और मैं जो भी करती हूं उसके लिए खुद को चुनौती देना चाहती हूं - अपने खानपान से लेकर रोजमर्रा के व्यायाम तक में। आखिरकार कड़ी मेहनत और समर्पण ही काम आता है। इसका कोई शॉर्टकट नहीं है।" सोनाक्षी और 'कलंक' के उनके सह-कलाकार वरुण धवन इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस स्टोरी साझा करते रहते हैं। वे अपने वर्कआउट सेशन की क्लिप्स भी साझा करते रहते हैं।  यह फिल्म इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर येल्लो प्रोडक्शंस के बैनर के तहत निर्मित है। सोनाक्षी अभिषेक वर्मन के 'कलंक' और सलमान खान अभिनीत 'दबंग 3' पर भी काम कर रही हैं। अभिनेत्री 'हैप्पी भाग जाएगी' के सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में नजर आएंगी। यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होने की पूरी संभावना है।