Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

नए जोडों में वेडिंग टैटूज का है ट्रेंड

28-05-2018




-डेडिकेशन दिखाने बनवा रहे मैचिंग टैटू  

नई दिल्ली। कुछ नए जोड़े इन दिनों सोने, चांदी या प्लैटिनम की रिंग के बजाय टैटू करवाकर एक-दूसरे के लिए कमिटमेंट शो कर रहे हैं। जी हां, यह आइडिया पुराना है लेकिन इस बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है जिसकी करीब 5000 पोस्ट इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। इस नए ट्रेंड में जोड़ों ने एक-दूसरे के प्रति अपना डेडिकेशन दिखाने के लिए मैचिंग टैटू बनवा रखे हैं। टैटू सिर्फ रिंग फिंगर ही नहीं बल्कि अंगूठे और कलाई पर भी बनवाए जा रहे हैं। ज्यादातर टैटू छोटे और खूबसूरत होते हैं। कपल्स प्यार का सिंबल, हार्ट, किंग क्वीन, सन साइन और मिस्टर ऐंड मिसेज जैसे टैटूज बनवा रहे हैं। कुछ लोग रोमन अंकों में अपनी वेडिंग डेट भी गुदवा रहे हैं, जो कि एनवर्सरी रिमाइंडर के तौर पर भी काम करेगा। वेडिंग रिंग टैटू बनवाने का यह मतलब नहीं कि आप रिंग नहीं पहन सकते। कुछ कपल्स टैटू और रिंग दोनों पसंद करते हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि यह ट्रेंड सभी लोग फॉलो करें, यह तो बस अपना कमिटमेंट शो करने का एक क्रिएटिव तरीका है। वैसे टैटू से आपको वेडिंग रिंग खोने का खतरा भी नहीं रहेगा। टैटू का फैशन काफी पुराना है लेकिन यह फैशन पुन: एक कदम आगे बढ़ गया है।