Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

दिशा पटानी ने बियॉन्से को किया कॉपी

28-05-2018





सोशल मीडिया में लगातार चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अब अपने वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

दरअसल दिशा पटानी ऐसी अभिनेत्री हैं जो कि अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपने वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। इसमें दो राय नहीं कि दिशा फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर्स में शुमार की जाती हैं। इसी बात का सुबूत वह अपनी फिल्मों के गानों और स्टेज शो परफार्म के जरिए दे चुकी हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से दिशा ने हॉलीवुड सेंसेशन बियॉन्से के पॉपुलर गाने बायचेल्ला पर डांस परफॉर्मेंस करके सभी का दिल जीत लिया है।

इस गाने का वीडियो दिशा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें वो बियॉन्से के स्टेप्स को हू-ब-हू फॉलो करतीं दिख रही हैं। इस वीडियो को करीब 22 लाख बार देखा जा चुका है, जो अपने आपमें लोगों की दीवानगी को प्रदर्शित करता है। इस वीडियो में दिशा का अंदाज काबिले-तारीफ है।

आपको बतला दें कि बियॉन्से को दिशा अपनी आइडल मानती हैं, इसलिए उन्हें ऐसा करते हुए कोई परेशानी भी नहीं हुई और वीडियो फैंस को पसंद भी आया।