Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

करीना को इस चीज के लिए किया जा रहा है ट्रोल, लोगों ने कहा, मां हो कर करती हैं ऐसा काम...

01-06-2018






करीना ने कहा, 'मैं जिस माहौल से आती हूं वहां हर कि सी को अपनी मर्जी और उसे जो अच्छा लगता है वो पहनने की इजाजत होती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान स्टार्टर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनका अवतार बेहद ही बोल्ड है। वहीं इस फिल्म में काफी बोल्ड शब्दों का भी का प्रयोग किया गया है। फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान करीना का ग्लैमरस अवतार नजर आया। करीना को उनकी ड्रेसेज को लेकर सोशल प्लेटफार्म पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

इस चीज के लिए करीना हो रही ट्रोल:
करीना कपूर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। उन्होंने न सिर्फ ड्रेस ही बोल्ड पहनी है बल्कि उनके डायलॉग्स भी काफी बोल्ड है। इसी बीच करीना अपनी ड्रेसेज को लेकर उन्हें ट्रोल हो रही हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी करीना ने काफी शार्ट ड्रेस पहनी है। ट्रोलर्स ने उन्हें कहा कि मां होकर इस तरह के कपड़े पहनी हैं।

 à¤•à¤°à¥€à¤¨à¤¾ ने दिया अपनी मां और सास का उदाहरण:
ट्रोलर्स के ये कहने पर कि वह एक मदर है और उन्हें इस तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इस पर करीना ने जवाब देते हुए कहा, 'हर किसी को वो कपड़े पहनने चाहिए जिसमें वो अच्छा और कंफर्टेबल महसूस करें। मुझे नहीं पता कि मदर्स की स्पेशल ड्रेस क्या होती है। मेरी मां बबीता तो आज भी वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं और जीन्स-टीशर्ट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। यही नहीं आप मेरी सास को भी देख सकते हैं वह जींस में कितनी कमाल की लगती हैं। वो जितनी अच्छी जींस में लगती हैं उतने अच्छे से वो सिल्क की साड़ी की भी कैरी करती हैं।'

 
मैं मां बन गई तो...
करीना ने कहा, 'मैं जिस माहौल से आती हूं वहां हर कि सी को अपनी मर्जी और उसे जो अच्छा लगता है वो पहनने की इजाजत होती है। लेकिन क्योंकि मैं मां बन गई हूं और मेरे पास एक बेटा है इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मैं अब शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकती। अगर आप अपनी बॉडी के साथ कम्फर्टेबल हैं तो जो चाहे वो ड्रेस पहन सकते हैं। हर वक्त बस लोगों को बाते बनाने का मौका मिलना चाहिए। मैं जिस वक्त प्रेग्नेंट थी उस वक्त भी मेरे बारे में खूब बातें बनाई गई थी।