Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

आईपीएल सट्टेबाजी में सलमान के भाई को समन

01-06-2018





मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया है। ठाणे पुलिस ने सट्टेबाजी के मामले को अरबाज को समन भी भेजा है। अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज हालांकि इस मामले में आरोपी नहीं हैं। 
पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज  à¤¸à¤Ÿà¥à¤Ÿà¥‡à¤¬à¤¾à¤œ सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था।
पुलिस के मुताबिक जांच के लिए अरबाज को बुलाया गया है। पुलिस ने अभी हाल में एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया था और इस मामले में 42 साल के एक बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया था।
पिछले महीने ही पुलिस ने एक सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था। इससके साथ ही दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी सट्टेबाजी रैकिट के तार जुड़े नजर आ रहे हैं। 
इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।