Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अगले साल मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल

01-06-2018




मुंबई। बीसीसीआई विश्व कप को देखते हुए अगले साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से करने पर विचार कर रही है हालांकि यह इतना भी आसान नहीं है। अगर केंद्र सरकार ने समय पूर्व लोकसभा चुनाव न करवाए तो बीसीसीआई को आईपीएल को लेकर अपनी योजना पर गंभीरता से विचार करना होगा।' भारत में पिछले तीन लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई के महीनों में हुए हैं। 
सूत्रों के अनुसार, 'नए अनुबंधों के मुताबिक आईपीएल में अब करोड़ों रुपये की राशि लगी होती है। ऐसे में ज्यादातर हिस्सेदारों का मानना है कि जहां तक संभव हो लीग का आयोजन विदेश में नहीं भारत में ही होना चाहिये।' 2009 में आम चुनावों के चलते लीग को दक्षिण अफ्रीका में करवाने का फैसला किया गया था पर बोर्ड को इसमें काफी परेशानी हुई थी क्योंकि उसे पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए रिजर्व बैंक से मंजूरी लेने में ही काफी समय लग गया था। 2014 में भी चुनावों के चलते बोर्ड को आईपीएल को शिफ्ट करना पड़ा था। इस बार लीग को 19 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट किया गया था।