Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

विराट को तीसरी बार वर्ष के सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का अवार्ड

03-06-2018




 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को यहां वर्ष 2017-18 के लिए वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया। यह तीसरी बार है जब विराट को यह सम्मान मिला है। इससे पहले उन्हें वर्ष 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था।    
फिटनेस का रखते हैं ध्यान 
विराट गर्दन में दर्द के कारण काउंटी क्रिकेट से बाहर है पर अपनी फिटनेस के लिए अब भी व्यायाम कर रहे हैं। आने वाले कुछ सप्ताह कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस लंबे दौरे से पहले कोहली की फिटनेस भारतीय टीम के लिए भी काफी मायने रखती है। कोहली ने रविवार को ट्वीट किया- मैं वजन नहीं उठा सकता लेकिन उसके स्थान पर दौड़ सकता हूं। 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद वह इसी चोट के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी खेले पर अब यह चोट काफी बढ़ गई है। इसका असर यह हुआ है कि वह जून में इंग्लिश काउंटी के सरे के लिए भी नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं चोट के कारण उनके आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर भी सवालिया निशान उठ रहा है। 15 जून को कोहली को फिटनेस टेस्ट से गुजरना है और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू भी कर दी है। भारतीय टीम का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा 27 जून से शुरू हो रहा है।