Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

रोहित शर्मा के नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि, अमेरिकन बेसबॉल लीग से मिला न्यौता

03-06-2018




 
नई दिल्ली। भारतीय वनडे और टी-20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के नाम जल्दी ही एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। इस धाकड़ बल्लेबाज को अमेरिका ने बेस बॉल मैच में 'फर्स्ट पिच' (परंपरागत उद्घाटन का तरीका) करने के लिए आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम रविवार को होगा। अमेरिकन मेजर लीग बेसबॉल में सिएटल मैरीनर्स के स्टेडियम में पिच करके लीग की शुरुआत करने वाले है। उल्लेखनीय है कि इस लीग की शुरुआत करने की परंपरा किसी बड़ी हस्ती से करने की रही है। इसी वजह से इस लीग के आयोजकों ने इस मौके पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यौता दिया है। रोहित पहले भारतीय क्रिकेटर हैं,जिन्हें अमेरिकन स्पोर्ट्स लीग में ऐसा करने का मौका मिलेगा। इस लीग मैच में सिएटल मैरीनर्स का मुकाबला टैम्पा बे रेज से है। यह भारतीय समयानुसार 4 जून की रात 1 बजे से होगा। बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल वाइफ रितिका सजदेह के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ सैन फ्रांसिस्को,सिएटल और लॉस एंजेलिस जाएंगे।