Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी शाहरुख की चचेरी बहन

08-06-2018







पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनाव में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की चचेरी बहन नूर जहां भी किस्मत आजमाने जा रही हैं।

पेशावर। पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनाव में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की चचेरी बहन नूर जहां भी किस्मत आजमाने जा रही हैं। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरेंगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, चुनाव आयोग से गुरुवार को नामाकंन पत्र प्राप्त करने वाली नूर जहां पेशावर में पीके-77 सीट से उम्मीदवार होंगी।

उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने का है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दूंगी।" नूर जहां दो बार शाह रुख से मिलने मुंबई आ चुकी हैं। वह काउंसलर रह चुकी हैं। नूर जहां के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे उनके भाई मंसूर ने कहा कि उनका परिवार खुदाई खिदमतगार आंदोलन का हिस्सा रह चुका है। खान अब्दुल गफ्फार खान ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ इस आंदोलन की अगुआई की थी।