Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

जरीन को क्यों नहीं मिली खास पहचान

16-05-2018





बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में अपना नाम शुमार करवा चुकीं जरीन खान आज भी उस मुकाम के लिए मेहनत कर रही हैं जिसकी की चाह हर अभिनेत्री को होती है। मतलब साफ है कि हीरो के समानान्तर हीरोइन वाली पहचान, जिसके दम पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकार्ड तोड़ती हो। वैसे जरीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तो दबंग हीरो सलमान खान के साथ की, लेकिन आगे चलकर उन्हें कुछ खास काम नहीं मिला जिससे वो बॉलीवुड में स्थापित हो पातीं। यह अलग बात है कि पिछले 8 साल से बॉलीवुड में वो बराबर बनी हुई हैं, फिल्में भी वो कर रही हैं लेकिन उन्हें बुलंदियों वाली पहचान दिलवा सके ऐसी कोई फिल्म तो अभी तक उन्हें नहीं मिली है। खास बात यह है कि जरीन हर फिल्म के साथ खुद को डालने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं, यहां तक कि उन्होंने अपना वजन 43 किलो तक कम किया और सभी को चौंका दिया था, लेकिन इससे क्या, क्योंकि वो तो फिल्मों के लिए दिन पर दिन और भी बेहतरीन होती जा रही हैं, लेकिन आज तक किसी फिल्म ने उन्हें उनके मुताबिक पहचान तो नहीं दी है। इसकी वजह यह है कि जब से जरीन ने बोल्ड सीन किए हैं उसके बाद उन्हें सामाजिक फिल्मों की बजाए एडल्ट फिल्में ही मिल रही हैं, जिससे उनका करियर लगातार चौपट होता जा रहा है। इस जाल से वो कैसे निकल पाएंगी कहना मुश्किल है, लेकिन उन्हें अब यह समझ में आ गया है कि हेट स्टोरी 3 जैसी किसी फिल्म में काम करने से बेहतर है कि अच्छी फिल्म का इंतजार किया जाए।Â