Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

16-05-2018





2018 जनवरी में रिलीज संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" 3डी पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यही वजह रही कि बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत ने ताबड़तोड़ 300 करोड़ की कमाई की। अब इसी तर्ज पर 2018 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म सलमान की रेस 3- 3डी का लुत्फ देने के लिए तैयार है। आपको बतला दें कि सलमान की फिल्म रेस 3 लगातार बड़ी होती जा रही है। निर्माता रमेश तौरानी ने पहले ही कहा था कि यह रेस फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी। इसके साथ ही रेस 3 सलमान खान की पहली फिल्म होगी, जो 3डी फॉर्मेड पर रिलीज होगी। इस प्रकार रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही रेस 3 ईद पर रिलीज होगी और उम्मीद है कि वह 3डी बॉलीवुड फिल्म पद्मावत को टक्कर देने में सफल रहेगी। आपको बतला दें कि फिल्म को 3डी में बदलने का काम शुरु हो चुका है। जब यह फिल्म आएगी तो लोगों को 3डी इफेक्ट के साथ अबु धाबी, थाईलैंड और श्रीनगर जैसी खूबसूरत जगहों का नजारा रोमांचित जरुर करेगा। हालांकि बॉलीवुड में सलमान की रेस 3 से पहले भी कई फिल्में थ्रीडी में आ चुकी हैं।