Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रनों के साथ 500 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने शाकिब

09-06-2018





शाकिब अल हसन टेस्ट और वनडे की आईसीसी वर्ल्ड रैकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर हैं।

- शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट में पदार्पण मैच अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था

कपिल देव ने 356 मैच में 9 हजार 31 रन बनाए और 687 खिलाड़ियों को आउट किया था


ढाका.बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने नया मुकाम हासिल किया है। दरअसल, शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फार्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 10 हजार रन बनाने के साथ 500 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले जैक कैलिस और शाहिदअफरीदी ये कारनामा कर चुके हैं। शाकिब ने केवल 302 मैचों (तीनों फार्मेट) में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिलहाल, वे आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में टेस्ट और वनडे के नंबर वन ऑलराउंडर हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ विकेट लेते ही बनाया रिकॉर्ड

- अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में गुरुवार को शाकिब ने नजिबुल्लाह जार्डन को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। इतने विकेट और 10 हजार रन बनाने वाले शाकिब दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। 
- बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया।

  • शाकिब का तीनों फार्मेट में प्रदर्शन

    फार्मेट मैच रन विकेट
    टेस्ट 51 3594 188
    वनडे 185 5243 235
    टी-20 66 1265 77

     

    कैलिस-शाहिद, शाकिब से आगे

    - अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने करियर के 519 मैचों में 25 हजार 534 रन बनाए और 577 विकेट लिए। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी à¤¶à¤¾à¤¹à¤¿à¤¦ अफरीदी à¤¨à¥‡ 524 मैचों में 11 हजार 196 रन बनाए और 541 विकेट लिए थे।

    - शाकिब ने केवल 302 मैचों में 10 हजार रन बनाए और 500 विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 356 मैच में 9 हजार 31 रन बनाए और 687 खिलाड़ियों को आउट किया था।