Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

त्वचा के लिए लाभदायक होती है कॉफी

10-06-2018




शोध के मुताबिक इसमें पाए जाने वाले कैफीन से स्किन कैंसर से बचा सकता है और आपकी बढ़ती उम्र को कम करती है।

आप कॉफी का उपयोग सिर्फ अपने किचन में ही करते होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि जिस कॉफी को पीने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है वो आपके स्वास्थ्य के साथ आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देती है। कॉफी के ब्यूटी सीक्रेट्स से आप अनजान है इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीटेंड्स मौजूद होते है। जो आपको इंस्टेंट ग्लो देता है।मार्केट में ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में भी कॉफी का प्रयोग किया जाता है।आइए जाने कॉफी से रूप निखारने के ईजी टिप्स।

1.समान मात्रा में कॉफी और नारियल तेल मिलाकर इसे कटोरी में डालें और इसे फ्रिजर में रख दें और इसके अच्छी तरह से जम जाने के बाद इस क्यूब का इस्तेमाल आप नहाते वक्त करिए। कॉफी आपके स्किन पोर्स के लिए बहुत गुणकारी होती है। आधा कप कॉफी के दानें(बीज) में 3 चम्मच बॉडी ऑयल और 2चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्ट को थाइज और हिप्स जैसे सेल्यूलाइड अफेक्टेड एरिया पर लगाने से आपकों इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
 
2. कॉफी में मौजूद कैफीन से स्किन डलनेस दूर होती है जो आपकी स्किन में निखार लाती है। कॉफी के बीज स्किन पर रगड़ने से डेड सेल्स खत्म हो जाऎंगे और स्किन कोमल हो जाती है।
 
3. à¤•à¥‰à¤«à¥€ पर हुए शोध के मुताबिक इसमें पाए जाने वाले कैफीन से स्किन कैंसर से बचा सकता है। और इसके अलावा ये आपकी बढ़ती उम्र के असर को कम करती है।ब्लैक कॉफी को आइस ट्रे में फ्रिज करके आप रोजाना सुबह उठकर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर आई सूजन कम होगी और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होगा।
 
4. à¤•à¥‰à¤«à¥€ बींस को पीसकर दूध में मिलाकर कोहनी और व घुटनों पर लगाने के कुछ समय बाद रगड़कर निकाल दें। इससे डार्क स्किन में निखार आता है।इसके अलावा झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कॉफी बींस को कोेको बटर में मिक्स कर अपनी बॉडी पर लगाने से आपकी स्किन ग्लोे करेगी।