Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

5 उपाय: धन लाभ के लिए आज शुभ योग में शिवजी को चढ़ाएं चावल

11-06-2018




प्रदोष तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा और उपाय किए जाते हैं।


आज (11 जून) सोम प्रदोष का बहुत ही शुभ योग बन रहा है। ये योग इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि ये योग अधिक मास में बन रहा है।उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, प्रदोष तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा और उपाय किए जाते हैं। जानिए इस शुभ योग में कैसे करें भगवान शिव की पूजा और उपाय...

व्रत और पूजा की विधि
प्रदोष व्रत में बिना जल पीए व्रत रखना होता है। सुबह स्नान करके भगवान शिव- पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराकर बिल्व पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं। शाम के समय पुन: स्नान करके इसी तरह शिवजी की पूजा करें।

भगवान शिव को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। आठ बार दीपक रखते समय प्रणाम करें। शिव आरती करें। शिव स्त्रोत, मंत्र जाप करें। रात्रि में जागरण करें। इस तरह व्रत व पूजा करने से व्रती (व्रत करने वाला) की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

शिवपुराण में लिखे हैं ये उपाय
1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है।

2. भगवान शिव को गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।
3. शिवजी को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है।
4. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।
5. शिवजी को दूर्वा चढ़ाने से उम्र बढ़ती है।