Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

विश्व कप फुटबॉल में इस बार सभी टीमों में हैं उम्रदराज खिलाड़ी

14-06-2018




मास्को। रुस में गुरुवार से शुरु हो रहे विश्व कप फुटबॉल में इस बार अधिक उम्र के खिलाड़ियों की तादाद ज्यादा है। रूस पहुंचे 736 प्लेयर्स की औसत उम्र करीब 28 साल है जोकि इस टूर्नामेट  के इतिहास की सबसे ज्यादा औसत उम्र है। टूर्नमेंट में प्लेयर्स की औसत उम्र को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान मिस्र के गोलकीपर एसाम अल-हैदरी का है जोकि 45 की उम्र में इस टूर्नमेंट में खेलकर सबसे ज्यादा उम्र में विश्व कप खेलने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इससे पहले यह रेकॉर्ड कोलंबिया के गोलकीपर रहे फरीद मोंद्रागोन (43 साल) के नाम था। अगर सबसे युवा प्लेयर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर डेनियल अरजानी का नाम आता है जिनकी उम्र 19 साल 5 महीने है। वैसे इस टूर्नमेंट में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम है। इस विश्व कप भाग ले रहे स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी 33 साल के हो गये हैं। वहीं एक अन्य स्टार खिलाड़ी लियोनन मेसी 28 साल के हैं 

हम अगर टीमों की औसत उम्र का जिक्र करें तो नाइजीरिया टीम सबसे जवां है, वहीं पनामा व कोस्टा रिका सबसे उम्रदराज टीमें हैं। नाइजीरियाई टीम की औसत उम्र 25.9 है, जबकि पनामा व कोस्टारिका की औसत उम्र 29.6 है। पनामा की टीम पहली बार विश्व कप में भाग ले रही है। सबसे युवा टीम में एंटोनियो ग्रीजमैन की टीम फ्रांस और हैरी केन की टीम इंग्लैंड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। दोनों की औसत उम्र 26 साल है। 

खिताब के दावेदारों में हमेशा ही शामिल मानी जानी वाली टीमें ब्राजील, अर्जेंटीना, स्पेन, पुर्तगाल की औसत उम्र भी कम नहीं है। लियोनेल मेसी की अगुआई वाली टीम अर्जेंटीना की औसत उम्र 29.3 है और वह सबसे कम उम्र वाली टीम की फेहरिस्त में नीचे से चौथे स्थान पर है। ब्राजील, स्पेन, पुर्तगाल की भी टीमों में भी अधिक उम्र के खिलाड़ियों की तादाद ज्यादा है हालांकि पिछली बार की चैंपियन जर्मनी इन सबसे ज्यादा युवा है जिसकी औसत उम्र 27.1 साल है।