Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

ब्राजील जीतेगा विश्व कप फुटबॉल खिताब : गोल्डमैन

19-06-2018





मास्को । वित्तीय क्षेत्र की शीर्ष कम्पनी गोल्डमैन सैक्स की ओर से कराए गए एक अध्ययन के अनुसार इस बार विश्व कप फुटबॉल खिताब ब्राजील जीतेगा हालांकि यह कितनी सही निकलती है यह अगले महीने फाइनल के बाद साफ हो जाएगा। वैज्ञानिकों ने आंकड़ों डेटा और इकानॉमेट्रिक्स की सहायता से मशीनी परीक्षण करने के बाद पाया कि रूस में चल रहे 21वें फीफा विश्व कप का खिताब ब्राजील की टीम ही जीतेगी। वैज्ञानिकों ने विश्व कप में भाग ले रहीं सभी 32 टीमों के आंकड़ों और सभी खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स को 200000 से अधिक अलग-अलग परिस्थितियों में रखकर मशीनी परीक्षण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। 
इसके साथ ही ब्राजील को फीफा विश्व कप 2018 का विजेता घोषित करने से पहले वैज्ञानिकों ने टूर्नामेंट में होने वाले सभी 64 मुकाबलों का भी बारीकी से अध्ययन किया है। इसमें ग्रुप स्तर में टीमों के बीच होने वाले हर मैच का अध्ययन करने के बाद इस बात का भी परिणाम निकला कि अंतिम सोलह में कौन सी टीमें पहुंचेंगी। अंतिम सोलह की टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों का अध्ययन करने के बाद वैज्ञानिकों ने अंतिम आठ में पहुंचने वाली टीमों का चयन किया। इसके बाद अंतिम आठ में पहुंचने वाली टीमों बीच होने वाले मुकाबलों का अध्ययन करने के बाद अंतिम चार टीमों और फिर इसी तरह फाइनल खेलने वाली दो टीमों का चयन हुआ। अंत में फाइनल मैच का अध्ययन करने के बाद वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि फीफा विश्व कप का खिताब इस बार ब्राजील की टीम जीतेगी।
अध्ययन में बताया गया है कि इस बार जर्मनी के मुकाबले फ्रांस के विश्व कप खिताब जीतने की संभावना ज्यादा है, लेकिन सेमीफाइनल में उसे ब्राजील के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा। रूस के लिए कहा गया है कि वह ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगा। इस अध्ययन के मुताबिक फीफा विश्व कप 2018 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और पुर्तगाल के बीच होगा, जिसमें स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानों रोनाल्डो की टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। अर्जेंटीना और स्पेन के बारे में संभावना जताई गई है कि ये दोनों टीमें अपने साख के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी और क्वार्टरफाइनल राउंड से बाहर हो जाएंगी।
इससे पहले 2014 में ब्राजील में हुए 20वें फीफा विश्व कप में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर टूर्नामेंट के संभावित विजेता की घोषणा की गई थी। वैज्ञानिकों ने तब भी ब्राजील को ही विश्व कप का विजेता बताया था। लेकिन, उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित नहीं हुई थी।