Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

2019 विश्व कप जीत सकता है पाकिस्तान : वकार

19-06-2018





लाहौर। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार युनिस का मानना है कि इंग्लैंड के वातावरण में मिला अनुभव 2019 विश्व कप के लिहाज से टीम के बढ़े आत्मविश्वास से जीत दिलाने में सहायक होगा। मालूम हो कि अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से होगा। तीन विश्व कप टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके वकार ने कहा कि सरफराज अहमद की टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से भलिभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले ही पाकिस्तान की टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराकर इंग्लैंड में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था।
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वकार ने कहा, पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसलिए, वे जानते हैं कि इंग्लैंड में उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है। उन्होंने लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच भी जीता था।" हालांकि वकार का मानना है कि पाकिस्तान के अधिकतर लोग इंग्लैंड में रहते हैं और ऐसे में अगले साल विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर दबाव हो सकता है।