Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड मैच में बने कर्इ नये रिकार्ड, सबसे ज्यादा रन देने वाले 12वें बोलर बने एंड्र्यू

20-06-2018




 
नॉटिंगम। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले  à¤®à¥‡à¤‚ इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा छह विकेट पर 481 रन बनाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। इस दौरान 242 रनों से करारी हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्यू टाय एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे , जिन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 100 रन दिये। टाय की गेंदों पर 9 ओवर में ही 100 रन बन गये। इसी के साथ एंड्यू एकदिवसीय इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में 12वें स्थान पर आ गये हैं। एंड्यू के अलावा जाय रिचर्डसन ने 10 ओवर में 92 रन खर्च किए।रनों के अंतर से देखा  à¤œà¤¾à¤¯ तो इंग्लैंड की यह अबतक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 में उसने न्यूजीलैंड को 210 रनों से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए यह हार सबसे शर्मनाक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 1986 में न्यूजीलैंड से 206 रनों से हारी थी। 
न्यूजीलैंड के नाम है एकदिवसीय की सबसे बड़ी जीत 
रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने 2008 में हुए मैच में आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 112 रन ही बना सकी थी। 
वहीं एक मैच में सबसे ज्यादा रनों की बात करें, तो वह मार्च 2006 में बने थे। तब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 872 रन बनाए गए थे। यह स्कोर कुल 99 ओवर्स में बना था। एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक के दूसरे सबसे ज्यादा रन (825) भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बन हैं। यह मैच 2009 में राजकोट में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमें मिलकर (इंग्लैंड 481/6 और ऑस्ट्रेलिया 239/10) कुल 720 रन ही बना सकीं। 
तीसरी सबसे बड़ी हार
एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे बड़ी हार का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। उन्हें 2010 में दक्षिण अफ्रीका ने 272 रनों से हराया था। वहीं दूसरे नंबर की सबसे बड़ी हार का श्रीलंका के नाम है। उन्हें भी दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में 258 रनों से हराया था।